नक्सलबाड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से स्वामी विवेकानंद की 158वीं जंयती के उपलक्ष्य में आज आश्रम में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में नक्सलबाड़ी श्री राम कृष्ण आश्रम के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद व अमिताभ राय, सचिव रंजन पांडे, उपसचिव भास्कर राय,कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आश्रम के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया स्वामी विवेकानंद के 158वीं जन्मदिवस के मौके पर आश्रम परिसर में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में आश्रम के अधिकारियों, सदस्यों सहित विभिन्न लोगों ने रक्तदान किए। अभी तक लगभग 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। 100 यूनिट रक्त संग्रह करने की योजना है।
रक्तदान किए सभी को प्रमाण पत्र व ब्लेजर्स, पैंट वस्त्र आदि दिया गया है।वहीं, वीरेन कर्मकार ने बताया कोरोना काल में रक्त की किल्लत को दूर करने के लिये यह पहल की गयी है। श्री राम कृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से बीच-बीच में कई कार्यक्रम किये जाते है।