नक्सलबाड़ी,2 अप्रैल(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के निखिल स्मृति मैदान में नक्सलबाड़ी यूथ के संचालन में ‘एनएस आमरा यूथ कप 2023’ फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई है। आज एक रंगारंग शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलों का शुभारंभ हुआ।
सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने दीप प्रज्वलित कर खेलों का उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, जिलाशासक एस पनमबलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष, एसडीपीओ अचिंत्य गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ली है। जिसमें असम, कोलकाता, ओडिशा, सिक्किम, झारखंड, मेरठ, मेघालय और नेपाल की फुटबॉल टीमें शामिल हैं। पहले दिन ईस्ट बंगाल और एमएम एफसी नक्सलबाड़ी के बीच मैच शुरू हुआ।