सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। केंद्र के नए कृषि बिल के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दल सड़कों पर उतरे है। वहीं, देवीडांगा की यशप्रीत कौर ने सभी राजनीतिक दलों से परे जाकर उक्त कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर उतर आयी है।
किसान परिवार के संतान होने के नाते वह केेंद्र के इस नए कृषि बिल के खिलाफ अकेले ही आवाज बुलंद की है। पूरे शहर मेें बारिश होने के कारण केंद्र के कृषि बिल को लेकर आयोजित होने वाला कई राजनीतिक रैलियों को रद्द कर दिया है। हालांकि, बारिश को उपेक्षा कर यशप्रीत कौर ने हाथों में ‘STAND FOR FARMER’ पोस्टर सड़कों पर उतर आयी है।
सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ पर पोस्टर हाथों में लेकर वह अकेले ही कृषि बिल के खिलाफ प्रतिवाद किया। यशप्रीत कौर ने कहा कि इस कृषि बिल के खिलाफ किसान विभिन्न जगहों पर धरने पर बैैठे है। जब तक उक्त किसान इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे तब तक वह भी अपना आंदोलन जारी रखेंगी।