सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कोविड ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से आज सुबह हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कोविड ब्लॉक के सीसीयू यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसके बाद आनन – फानन में अस्पताल कर्मचारियों ने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। आग लगने से पुरे वार्ड में धुंवा भड़ गया था। बाद में खिड़की का शीशा तोड़कर धुआं को बाहर किया गया। हालांकि दमकल की गाड़ी आने से पहले ही के अस्पताल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
वहीं, घटना की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज के सभी अधिकारी व डॉक्टर अस्पताल पहुंचे। घटनास्थल का परिदर्शन के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्ता ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण सीसीयू यूनिट में आग लगी थी। आग छोटी थी। घटना के बाद मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं। किसी प्रकार का हताहत नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा अस्पताल में अग्निशमन व्यवस्था को कैसे बेहतर किया जाए, इस पर भी चर्चा की जाएगी।