सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं)। कोरोना वायरस का आतंक उत्तर बंगाल में भी अब दिखने लगा है। मालूम हो कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हुई है। जिसके बाद से ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आतंक का माहौल है। जिसे देखते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की वर्तमान स्थिति को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आज मेडिकल कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में सीनियर व जूनियर डॉक्टरों, नर्सों, मेडिसिन विभाग एवं उच्च अधिकारियों के साथ आपात कालीन बैठक किया।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ट्रामा केयर सेंटर, आइसोलेशन वार्ड सहित अन्य विभाग में सुरक्षाकर्मी की समस्या पर चिंतन किया गया है। कई समस्याओं को सुना गया है। मंत्री ने इन समस्याओं को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अवगत कराने की बात कही है।