सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रविवार शाम से ही लोग 36 घंटे से अधिक समय से कतार में खड़े है। उनमें से अधिकांश को सोमवार को कूपन नहीं मिले और वे अगले दिन अस्पताल परिसर में टीकाकरण के लिए पूरी रात इंतजार किया।
सिलीगुड़ी के अलग-अलग हिस्सों से आए लोग सोमवार को टीकाकरण केंद्र के सामने पूरी रात इंतजार किया। टीकाकरण के लिए मेडिकल कॉलेज से लेकर अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
इनता ही नहीं कई लोग 12 घंटे से इंतजार रहे है तो कोई उससे ज्यादा। इसके बादवजूद भी पर्याप्त टीकों की कमी के कारण कई को कूपन नहीं मिल रहे हैं।