सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के लिये पहुंची एक महिला अचानक लापता हो गयी है। जिसके बाद अब परिवार वालों ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार लापता महिला का नाम अंजलि मतबार है। सोमवार को मयनागुड़ी अंतर्गत भाटपट्टी इलाके से अंजलि अपनी पति, बेटे एवं अन्य कुछ लोगों के साथ इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंची थी।
चिकित्सक द्वारा आउटडोर में देखने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गयी। जब चिकित्सक की सलाह पर भर्ती करने के लिए ले जाया गया, तब वार्ड में बिस्तर उपलब्ध न होने के कारण मरीज को फर्श पर रहने की व्यवस्था करने की बात कही गयी। फिर परिवार वाले फर्श में बिस्तर की व्यवस्था करने चले गए। जब वे वापस आये तो वहा अंजलि वहां मौजूद नहीं थी। कई जगहों पर उसकी तलाश की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।