सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की। हालांकि, बैठक से पहले तृणमूल छात्र परिषद की ओर से “गो बैक” का नारा लगाया गया। दरअसल, राज्यपाल के विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से पहले ही तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जैसे राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलपति उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में प्रवेश करने लगे तृणमूल छात्र परिषद की ओर से “गो बैक” का नारा लगाना शुरू कर दिया।
तृणमूल छात्र परिषद ने आरोप लगाया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों में अवैध तरीके से कुलपतियों की नियुक्ति की गयी है। उसके बाद उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में उन कुलपतियों के साथ अवैध बैठक चल रही है। तृणमूल छात्र परिषद इसका विरोध करता है।