खोरीबाड़ी, 27 मार्च(नि.सं.)। खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने से पहले एक बांग्लादेशी और एक नेपाली नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बांग्लादेश निवासी आलमगीर हुसैन (34) और नेपाल के काकरविटा निवासी अनूप तमांग (32) के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को अनूप बांग्लादेशी नागरिक के साथ अवैध रूप से नेपाल से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी दोनों को एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने पकड़ लिया। उनसे पूछताछ करने पर आलमगीर हुसैन ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है। जिसके बाद बांग्लादेशी नागरिक को भारत में घुसने में मदद करने के आरोप में एसएसबी ने नेपाली नागरिक अनूप को भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।