सिलीगुड़ी,10 दिसंबर (नि.सं)। शहर में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। महानंदा नदी किनारे सूर्यसेन पार्क के पिछले गेट के पास कचरे के ढेर से आज एक शिशु का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। कड़ाके की ठंड में किसी मासूम को इस तरह फेंक देना समाज की संवेदनहीनता का बड़ा उदाहरण है।
पानीटांकी चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार शिशु का लिंग अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसके लिए फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है। लिंग की पुष्टि होने तक यह कहना मुश्किल है कि क्या बच्चा लिंग के कारण फेंका गया है।
घटना का पता तब चला, जब पार्क में खेल रहे एक बच्चे ने स्थानीय लोगों को कचरे के ढेर पर पड़े शिशु के बारे में बताया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिशु की उम्र करीब दो से ढाई महीने होगी और उसके शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए है, जिससे बर्बरता की आशंका और गहराती है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शिशु किसका था और उसे यहां किसने फेंका है। हाल के दिनों में सिलीगुड़ी में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो समाज में घटती मानवता पर बड़ा सवाल उठाती है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
