सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। रक्त की किल्लत को दूर करने के लिये एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन की एनजेपी शाखा के तत्वावधान में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया है कि इस शिविर में आज 150 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया है।
संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और सिलीगुड़ी के एक निजी ब्लड बैंक में भेजा जाएगा। इस शिविर में एनएफ रेलवे मजूदर यूनियन के एजीएस परितोष पाल, संगठन के शाखा सचिव सौम्यदीप कर्मकार और सलाहकार कमिटी के सदस्य उत्पल दत्त उपस्थित थे।