सिलीगुड़ी, 5 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी निलनलिनी विद्यामंदिर स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। आज सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को संबर्द्धना दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम, प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
आज प्रशासक गौतम देव ने निलनालिनी विद्या मंदिर स्कूल के सामने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजजि दी। इसके बाद उन्होंने दीप जलाकर और राधाकृष्णन के तस्वीर पर फूल चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को संबर्द्धना दी गयी। रंजन सरकार ने कहा कि स्कूल के छात्र और शिक्षक जिस तरह से कोरोना की स्थिति में लड़ रहे हैं, आज के दिन हमें निश्चित रूप से प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है बहुत जल्द स्कूल खोलने की व्यवस्था की जाएगी।