सिलीगुड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन परिसर में सिंडिकेट राज और तोलाबाजी का आरोप उठे है। इस आरोप को लेकर सिक्किम के वाहन चालकों ने एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज करने के अलावा थाना घेराव किया।
आरोप है कि स्टेशन परिसर में लंबे समय से सिंडिकेट राज चल रहा है। आरोप है कि पार्किंग में रूपए देने के बाद भी चालकों से बीच-बीच में कई लोग रूपए की मांग करते हैं। कुछ दिन पहले सिक्किम का एक चालक वहां के एक होटाल से पर्यटकों को लेने गया था। आरोप है कि उससे रूपए की मांग की गई। जब चालक ने रूपए देने से इंकार किया तो परेशान किया गया। जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद चालकों ने एनजेपी थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
वाहन चालकों का आरोप है कि वाहन चालक से पार्किंग के लिए 200 रूपए लिया जाता है। लेकिन हाल ही में पर्यटक को होटल छोड़ने या लेने के दौरान पार्किंग स्थल के बाहर रूपए की मांग की गई। दादागिरी टैक्स नहीं देने पर उन्हें परेशान किया गया। इतना ही चालक को गाली-गलौज भी दिया गया। इस घटना के बाद एनजेपी स्टेशन परिसर में सिंडिकेट राज और तोलाबाजी के खिलाफ चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया।