नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रेन में यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 14 नवंबर (नि.सं)। ट्रेन में यात्री के भेष में लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एनजेपी जीआरपी और एसओजी की टीम ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मोफिज्जुद्दिन है। वह धुबड़ी जिले का निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोफिज्जुद्दिन और उसका गिरोह यात्री बनकर ट्रेन में सवार होता था।


इसके बाद रास्ते में सह-यात्रियों से बातचीत कर पहचान और विश्वास बनाता था। फिर मौका देखकर खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर सह-यात्रियों को खिलाकर उन्हें बेहोश कर देता था। बेहोश होने के बाद यात्रियों का सारा सामान और पैसे लूटकर यह गिरोह फरार हो जाता था। खासकर असम- कोलकाता रूट पर चलने वाली ट्रेनों में यह गिरोह काफ़ी सक्रिय था। कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी के एक चिकित्सक भी इस गिरोह का शिकार बने थे। चिकित्सक को कोलकाता से लौटते समय गिरोह के सदस्यों ने बिस्कुट में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और उनका सारा सामान तथा रुपये लूट लिए थे। चिकित्सक द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद एनजेपी जीआरपी और एसओजी की टीम सक्रिय हो गई थी।

इस बीच गुप्त सूत्रों से खबर मिलने के बाद जीआरपी और एसओजी की संयुक्त टीम ने अभियान चलते हुए एनजेपी रेलवे स्टेशन से मोफिज्जुद्दिन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने अगले शिकार की तलाश में था। लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एनजेपी जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस मोफिज्जुद्दिन से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल, आरोपी को रिमांड पर लेकर लूट का सामान बरामद करने की कोशिश की जा रही है। एनजेपी जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *