सिलीगुड़ी,18 मार्च (नि.सं.)।सिलीगुड़ी पुलिस ने डब्ल्यूबीपीएससी फूड सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल के आरोप में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से चार परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पूरे राज्य में डब्ल्यूबीपीएससी फूड सब इंस्पेक्टर परीक्षा 16 और 17 मार्च यानी शनिवार व रविवार को आयोजित की गई थी। इस दौरान रविवार को परीक्षा के दूसरे दिन सिलीगुड़ी में भी विभिन्न केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित हुई थी।
सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत तीन परीक्षा केंद्र तराई तारापद आदर्श विद्यालय, जगदीश चंद्र विद्यापीठ और सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा देने के दौरान मोबाइल लेकर नकल करने के आरोप में चार परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। चारों परीक्षार्थियों के नाम नूर आलम, सुसेन राय, नवाज शरीफ और पवित्रो मंडल है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नूर आलम और पवित्रो मंडल मालदा के निवासी है। वहीं, नवाज शरीफ इस्लामपुर और सुसेन राय नदिया जिला का निवासी है। जानकारी मिली है कि यह चारों रविवार को परीक्षा केंद्रों के अंदर परीक्षा देने के दौरान मोबाइल की मदद से नकल कर रहे थे।
तभी इन लोगों को परीक्षा केंद्र से रंगे हाथ पकड़ा गया। बाद में सभी को पुलिस केहवाले कर दिया गया। आज सभी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूबीपीएससी फूड सब इंस्पेक्टर परीक्षा के दो दिन में सिलीगुड़ी से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकल करने के आरोप में कुल 9 परीक्षार्थीयो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।