सिलीगुड़ी, 09 अक्टूबर (नि.सं.)। नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में माटीगाड़ा थाना के मेडिकल चौकी की पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम सौरव चक्रवर्ती है। वह सिलीगुड़ी के देशबंधुपाड़ा का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सौरव चक्रवर्ती बेरोजगार युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर रुपया ऐंठता था। आरोप यह भी है कि वह लंबे समय से युवाओं को ठग रहा था। लेकिन इस बार सौरव चक्रवर्ती अपने ही जाल में फंस गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेडिकल चौकी में देवज्योति राय ने उसके साथ हुए धोखाधड़ी को लेकर एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी।
उसने अपनी शिकायत में उल्लेख किया था कि उसे सौरव चक्रवर्ती ने बिजली विभाग में काम करने का लाइसेंस बनाने के लिए उससे साढ़े सात लाख रुपये ठग लिए। इसी शिकायत के आधार पर आज मेडिकल चौकी की पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर 406,419,465,467,471,420,120 B आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने आरोपी को 7 दिनों के पुलिस पर भेज दिया।