‘नो वर्क, नो पे’ निर्देश जारी होने के बाद हल्दिया गैस सिलेंडर कारखाने के श्रमिक चिंतित

सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा से पहले कारखाना प्रबंधन की ओर से ‘नो वर्क, नो पे’ निर्देश जारी होने के बाद हल्दिया गैस सिलेंडर कारखाने के श्रमिक बेहद चिंतित हैं।


श्रमिकों ने कहा कि फूलबाड़ी स्थित हल्दिया गैस सिलेंडर कारखाने में करीब 145 मजदूर है। वे कारखाने के नियमों के अनुसार काम करना जारी रखे हुए हैं। हालांकि, कारखाना प्रबंधन घाटा दिखाकर श्रकिकों पर नए नियम थोपने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं कारखाना प्रबंधन श्रमिकों की छंटनी करने के बारे मेें सोच रहा है। आज श्रमिकों ने इस फैसले के विरोध में और कई मांगों लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

आइएनटीटीयूसी नेता यानुल हक मुंशी ने कहा कि कारखाने में पिछले 23 वर्षों से श्रमिक कार्यरत हैं,लेकिन आज भी उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार भुगतान नहीं मिलता है। आज भी उनकी रोज की हाजिरी 300 रुपये से भी कम है।


दूसरी ओर जो अतिरिक्त काम करने पर रूपये मिलते थे उसे भी अब कारखाना प्रबंधन बंद करने जा रहे हैं। जिसे श्रमिक किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने जल्द से जल्द उनकी सभी मांगों को मान कर सरकारी नियम के अनुसार काम करने की अपील की।

वहीं, कारखाना मैनेजर देवव्रत पाल ने कहा कि लॉकडाउन समेत कई कारणों से कारखाना फिलहाल घाटे में चल रही है। जिसके चलते प्रबंधन ने कारखाना और श्रमिकों के हित में कुछ नियमों में बदलाव किया है। उन्होंने सभी से एकजुट होने और कारखाने के लाभ के लिए निर्णय से सहमत होने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *