सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (नि.सं.)। उलेन राय का शव कब मिलेगा? इसके जवाब के लिए उलेन राय का परिवार इंतजार में है। उलेन राय के शव का दुबारा पोस्टमार्टम का मुद्दा अभी भी लंबित है। गत 8 तारीख को जलपाईगुड़ी जिला अदालत ने 11 दिसंबर के बीच फिर से उलेन राय के शव का दुबारा पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया था।
लेकिन सरकार की ओर से गुरुवार को जिला अदालत में सीजीएम द्वारा दोबारा शव का पोस्टमार्टम का निर्देश को वापस लेने की अपील की गयी है। शुक्रवार को जिला अदालत में दो पक्षीय सुनवाई में न्यायाधीश ने पहले के आदेश को खारिज कर दिया।
वहीं, सरकारी पक्ष के वकील सोमनाथ पाल ने बताया कि अदालत में उलेन राय की दीदी शांतिबाला राय की अपील पर अगले 3 दिनों में फिर से सुनवाई होगी। उनके वकील सौजित सिंह ने कहा कि यदि उलेन राय के परिवार चाहे तो इस मामले को लेकर हाईकोर्ट भी जाएंगे।