राजगंज, 15 फरवरी (नि.सं.)। ऑनलाइन परीक्षा की मांग में राजगंज सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने विरोध प्रदशर्न किया है। उन्होंने आज परीक्षा का बहिष्कार किया।
राजगंज सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन कक्षाएं ली हैं, इसलिए उनकी परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा लेनी होगी। कोविड की वजह से 80 फीसदी पढ़ाई ऑनलाइन में हुई है तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों ली जा रही है? वहीं, इसकी खबर मिलते ही जलपाईगुड़ी जिले के प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन लक्ष्य मोहन राय मौके पर पहुंचे।
उन्होंने कहा मैंने विद्यार्थियों से कॉलेज प्रबंधन को लिखित में अपनी मांगें जमा करने को कहा है। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन छात्रों की मांगों को उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। वहां से दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।