सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल (नि.सं.)। आईकार्ड (पहचान पत्र) के बिना कोई भी सकारी कर्मचारी बाहर न निकले। इसकी जानकारी एडीसीपी (ट्रैफिक) डंबर सिंह सोनार ने दी है। मालूम हो कि कोरोना के महामारी को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन में है। जिस वजह से बिना जरूरी कार्यों से निकल रहे वाहनों पर नकेल कसने के लिए कुछ दिनों से पूरे शहर में नाका चेकिंन की जा रही है। जिसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार सुबह पुलिस ने हाश्मी चौक पर अभियान चलाया और कई वाहनों को जब्त किया है। इसी दौरान आज एक व्यक्ति ने वाहन में आर्मी का स्टिकर लगाया था। उनसे पूछताछ करने के बाद पता चला कि वह सुरक्षा गार्ड है। इस तरह कितने लोग है जो नकली पहचान देकर बिना किसी काम के घर से बाहर निकल रहे है। उन्हें रोकने के लिये पुलिस ने यह कदम उठाया गया है।
एडीसीपी (ट्रैफिक) डंबर सिंह सोनार ने कहा कि जो सरकारी कर्मचारी है वे अपने आईकार्ड लेकर घर से निकले। वैध आईकार्ड के बिना सिर्फ अपने वाहन में स्टिकर लगाकर घर से बाहर नहीं निकल सकते है। उन्होेंने लोगों से बेवजर घर से बाहर न निकले का भी अनुरोध किया है। वहीं, उन्होंने कहा कि जो लोग काम के लिये घर से बाहर आ रहे वे लोग सामाजिक दूरी बनाकर रखे।