पहली कक्षा से स्कूल खोलने की मांग पर एआईडीएसओ ने निकाली रैली

सिलीगुड़ी,1 फरवरी (नि.सं.)। विभिन्न छात्र संगठनों की तरफ से कोरोना की वजह से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की मांग लगातार की जा रही थी। इसी को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आगामी तीन फरवरी से आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिये स्कूल खोलने की घोषणा की। इधर, सिलीगुड़ी में एआईडीएसओ छात्र संगठन की तरफ से राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते फिर से एक नई मांग रख दी है।


संगठन की तरफ से बताया गया है कि राज्य सरकार ने कक्षा आठ से नहीं बल्कि कक्षा प्रथम से स्कूल खोलने की नई निर्देशिका जारी करें। इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा जो नई शिक्षा नीति शुरू की गई है। उसको रद्द किया जाए। सिर्फ कक्षा आठ से खोलने से अब नहीं बनने वाला है। 

प्रथम श्रेणी के छात्र बैठे है। उन लोगों का पढ़ाई-लिखाई सब बर्बाद हो रहा है। इसलिए उन लोगों के भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार को कक्षा प्रथम से स्कूल खोलने की नई निर्देशिका जारी करनी होगी। जब तक राज्य सरकार नई निर्देशिका जारी नहीं करती है। उन लोगों का यह आंदोलन चलता रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *