सिलीगुड़ी, 4 नवंबर (नि.सं.)। पैसे लेने के बाद भी पिकअप वैन में डीजल नहीं देने का आरोप पेट्रोल पंप के खिलाफ उठे है। यह घटना शुक्रवार शाम को चंपासारी मोड़ संलग्न बाइचुंग भूटिया पंप की है। इस घटना के बाद में पेट्रोल पंप परिसर में तनाव का माहौल देखा गया।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम को चंपासारी बाइचुंग भूटिया पंप में एक पिकअप वैन चालक ने 1010 रूपये का करीब 11 लीटर डीजल भरवाया था। इसके बाद पिकअप वैन को लेकर चालक देवीडांगा हाट पहुंचा। वहां पर चालक को पिकअप वैन के डीजल मीटर में स्पीड का पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद डीजल भरने के एक घंटे बाद पिकअप चालक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर आरोप लगाया कि उसने शाम में 1010 रूपये का डीजल भरवाया था, इसके बावजूद भी मीटर में काटा शो नहीं कर रहा है। पिकअप वैन के मालिक व चालक का आरोप है कि पेट्रोल पंप द्वारा उनके वाहन में 1010 रूपये का डीजल भरा नहीं गया है। बाद में चालक ने आरोप को साबित करने के लिए पिकअप वैन की टंकी खोलकर डीजल की जांच की तो टंकी से करीब 5 से 6 लीटर डीजल निकला।
वहीं, चंपासासी बाइचुंग भूटिया पेट्रोल पंप के मैनेजर ने कहा कि शाम को पिकअप वैन के चालक पिकअप वैन में 1010 रूपये का डीजल भरवा कर पंप से निकल गया,लेकिन उस समय चालक की कोई शिकायत नहीं थी। इसके बाद करीब 1 घंटे बाद पिकअप चालक वापस पंप में आकर डीजल नहीं देने का आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि पिकअप चालक का आरोप पूरी तरह से झूठा है। उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल पंप पर झूठा आरोप लगाने के खिलाफ वे लोग थाने में शिकायत दर्ज करायेंगे। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुटी गई।