राजगंज, 12 फरवरी (नि.सं.)। बेलाकोवा के निवासियों ने पक्की सड़क की मांग में बुधवार को पथावरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेलाकोवा के बाबूपाड़ा से सर्दारपाड़ा होते हुए देवारूभिटा तक लगभग ढाई किलोमिटर सड़क पिछले 10 वर्षों से बेहाल पड़ा हुआ है। इसके चलते लोगों को यातायात में काफी समस्या हो रही है।
इसके बारे में ग्राम पंचायत प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गयी है, लेकिन फिर भी सड़क की मरम्मत की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है। जिसके चलते वे लोग पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
वहीं, इस संबंध में स्थानीय पंचायत सदस्य तपन राय ने कहा कि पक्की सड़क निर्माण करने को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर विभिन्न कार्यालयों में जानकारी दी गयी है, बावजूद सड़क निर्माण कार्य में देरी हो रही है। बाद में ग्राम पंचायत प्रबंधन ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने का आश्वासन देने के बाद स्थानीय लोगों ने पथावरोध बंद किया।