अलीपुरद्वार, 9 नवंबर (नि.सं.)। पक्के पुल की मांग में विद्यार्थियों व इलाकावासियों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं लोगों ने वोट बॉयकॉट करने की चेतावनी भी दी है।
आज अलीपुरद्वार 2 नंबर ब्लॉक अंतर्गत रायडाक 1 नंबर नदी पर पक्के पुल की मांग को लेकर चिकलीगुड़ी इलाके के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। आज उन्होंने भाटीबाड़ी-कामाख्यागुड़ी राजकीय सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने भी प्लैकार्ड लेकर बीच सड़क पर बैठ कर विरोध किया। स्थानीय निवासियों का कहना है किवे लगभग 20-25 वर्षों से इस पुल की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
वर्तमान में उन्हें बांस के बने पुल के माध्यम से यातायात करनी पड़ती है। पुल नहीं होने से इलाके के विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस पुल से मरीजों को लेजाने में भी परेशानी होती है। उन्हें बारिश के दौरान समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए वे पथावरोध में शामिल हुए है। यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगेऔर आने वाले दिनों में विरोध में शामिल होंगे।
