सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। सोमवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गये है। बारिश के कारण जंक्शन और माटीगाड़ा को जोड़ने वाली लोहे का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
भारी बारिश के कारण कल रात पंचनई नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। जिसकी वजह से नदी का पानी लोहे के पुल के ऊपर से बहने लगा। पंचनई नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल का कुछ हिस्सा और खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है। आज सुबह इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे। पुल की खराब स्थिति के कारण बाइक और वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है।
लोहे का पुल कुछ महीने पहले ही बनाया गया था। इसके साथ ही कल रात पंचनई नदी का पानी इलाके के कुछ घरों में भी घुस गया है। वहीं, पूल क्षतिग्रस्त होने के कारण निवासियों को माटीगाड़ा से यातायात बंद करना पड़ेगा है।
इस के अलावा दागापुर के पास पंचनई पुल का एप्रोच रोड दोनों तरफ से ढह गया है। खतरे को देखते हुए एक घर के परिवार के सदस्यों को उक्त घर खाली करने को कहा गया है।