राजगंज, 13 मई (नि.सं.)। नल होने के बावजूद भी नल से पानी नहीं आ रहा है। सरकार की ओर से घर-घर पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से एक साल पहले पाइप लाइन बिछाई गई है। लेकिन उस पाइप में अभी तक पानी नहीं आया है। ऐसे में राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के अकारीगछ गांव के सैकड़ों परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।
निवासियों ने बताया कि करीब एक साल पहले सरकारी रूप से घर-घर पानी के पाइप लगवाए गये थे। उसके बाद कुछ दिन तो पानी आया, लेकिन करीब 8 माह से पानी नहीं आ रहा है। इस गर्मी में निवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्हें कुएं से दूसरे घर से पानी लाना पड़ रहा है। निवासियों ने मांग की कि जल्द ही पानी आये इसकी व्यवस्था की जाये।
इस संबंध में बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान शशिचंद्र बर्मन ने कहा कि पानी की व्यवस्था कर दी गई है। किसी कारणवश वह बंद हो गया है। हम जल्द ही वहां पानी की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।