खोरीबाड़ी,6 फरवरी (नि.सं.)।भारत नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी में एसएसबी की 41वीं बटालियन के पानीटंकी कैंप व नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्यूमेन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा कांकरभिट्टा आई केयर सेंटर प्रा लि के सहयोग से आज एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस नेत्र जांच शिविर में काफी संख्या में पहुंचे और नेत्र जांच करवाया। साथ ही निःशुल्क दवाई भी दिया गया। वहीं, कांकरभिट्टा आई केयर सेंटर प्रा लि के सीओ मोहन निरोला ने बताया कि आने वालों दिनों भी इस तरह का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।