सिलीगुड़ी, 4 जुलाई (नि.सं.)। दिवंगत क्रीड़ा संगठक पानु दत्ता मजूमदार की 101वीं जयंती के अवसर पर डुआर्स ह्यूमन केयर सोसाइटी के सहयोग से कंचनजंघा स्टेडियम में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इसके अलावा जरूरतमंदों के बीच भोजन भी वितरित किया गया। बताया गया कि इस शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त शिविर में रक्तदान करने के लिए महिलाएं भी आगे आई हैं। संग्रहित रक्त को तराई लायंस ब्लड बैंक भेजा जाएगा।
पानु दत्त मजूमदार जन्मशतवर्ष उदयापन कमिटी के सदस्य भास्कर दत्त मजूमदार ने कहा कि पानु दत्त मजूमदार की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। रक्तदान शिविर और भोजन वितरित करने की पहल की गई है। साथ ही कुछ सामाजिक संगठनों को पुरस्कृत भी किया गया है।