राजगंज,19 फरवरी (नि.सं.)।पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।आज पर्यटन मंत्री गौतम देव डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा केंद्र के फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत जटियाकाली मोड़ से निपानिया होते हुए कालांगिनी तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में लगभग एक करोड़ 82 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है।इस संबंध में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांंग करते आ रहे थे। उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए आज पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है।
आने वाले दिनों में डाबग्राम फूलबाड़ी इलाके में और विकास कार्य किए जाएंगे।इस दौरान सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन, सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन नांटू पाल, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के शिक्षा कर्माध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक, फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।