सिलीगुड़ी, 19 मार्च (नि.सं.)। देश भर में कोरोनो वायरस का सबसे ज्यादा असर पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को हो रहा है। ऐसी स्थिति में हिमालयन हॉस्पिटैलिटी ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क ने केंद्र और राज्य सरकार से लीज होटल मालिकों को सहायता करने के लिये आमने आने का आवेदन किया है।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर संगठन के सदस्य राज बसु ने कहा कि कोरोना वाइरस के आतंक की वजह से उत्तर बंगाल व सिक्किम में पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हो रहेे है। उन्होंने कहा कि लगभग 90% होटल मालिक लीज पर अपना व्यवसायी करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पहाड़ में लगभग 62,000 व डुआर्स में 8000 रूमों में 70,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।
फ़िलहाल सभी को आर्थिक संकट का सामना करना पर रहा है। इस समय व्यापारियों को हर दिन 11 करोड़ का नुकसान उठाना पर रहा है।सभी मुद्दे को लेकर पर्यटन व्यवसायियों ने प्रधान मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी हैै। उन्हें उम्मीद है कि पूरी मुद्दे को केंद्र व राज्य सरकार ध्यान पूर्वक देखेंगे।