सिलीगुड़ी, 15 दिसंबर (नि.सं.)। कोविड की स्थिति से पर्यटन उद्योग में सबसे ज्यादा प्रभाव पर्यटन से जुड़ी परिवहन संस्थाओं पर पड़ा है।वाहन के चालक एवं मालिकों को वाहन की टैक्स, ईएमआई देने का दबाव है।
लाॅकडाउन और कोरोना के दौरान पर्यटकों का आना बंद था। जिसके चलते इन लोगों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में वाहन की ईएमआई, टैक्स उनके समस्याओं को और ज्यादा बढ़ा दिया है।साथ ही जिस तरह से पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं वैसे ही वाहन के किराया भी बढ़ाये जाये। पर्यटन से जुड़ी परिवहन संस्थाओं ने इन सभी समस्याओं को हल करने समेत की कई और मांग की है।
वर्तमान में मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल में हैं वे लोग मुख्यमंत्री के साथ इन मुद्दों पर चर्चा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को दार्जिलिंग मोड़ पर एक शांतिपूर्ण कार्यक्रम भी करेंगे। कल वे लोग दार्जिलिंग मोड़ पर प्लैकार्ड में लेकर शांतिपूर्ण रूप से खड़े रहेंगे। ताकि ये संदेश जल्द से जल्द ही मुख्यमंत्री तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।