सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (नि.सं.)। तृणमूल में शामिल होने के बाद पहाड़ के दो प्रमुख नेता विनय तमांग व रोहित शर्मा ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव से मुलाकात की। बताया गया है कि आज उन्होंने एक बैठक भी की।
बैठक के अंत में बिनय तमांग ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य पहाड़ में अपनी पार्टी को मजबूत करना है। इसके अलावा नगर निगम इलाके में कई नेपाली इलाके हैं और उन वार्डों में रहने वाले नेपाली समुदाय के वोटों को तृणमूल कांग्रेस में लाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
उधर,गौतम देव ने कहा कि बिनय तमांग के साथ पहाड़ के विकास और सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा की गई है।उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। जरूरत पड़ी तो जल्द ही एक और बैठक की जाएगी।