अलीपुरद्वार, 27 फरवरी(नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के पूर्व सताली इलाके हाथी ने फिर से हमला किया। हाथी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। बताया गया है कि बुधवार की देर रात बक्सा बाघ परियोजना जंगल से एक हाथी इलाके में घुस आया और उत्पात मचाया।
हाथी के हमले से इलाके के सुपारी और केले के बागान क्षतिग्रस्त हो गये। सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर भेजा।हालांकि, बार-बार हाथियों के ऐसे हमले से स्थानीय लोग आंतक में है।