सिलीगुड़ी,14 जनवरी (नि.सं)। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आज मैनक टूरिस्ट लॉज में टोटो एसोसिएशनों के साथ बैठक की। उल्लेखनीय है कि बिना टिन नंबर वाले टोटो को एक जनवरी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसी के बाद से टोटा चालकों व मालिकों का लगातार विरोध – प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिले के डीएम मौजूद थे। बैठक के बाद मंत्री गौतम देव ने कहा कि शहर में टोटो के नाम पर व्यवसाय चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिनके नाम पर केवल एक ई-रिक्शा है उन्ही को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा अवैध रूप से ई-रिक्शा बेचने वाली दुकानों को बंद किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन जल्द यह अभियान चलाएगी। इसके अलावा जल्द ही टोटो का रूट भी निर्धारित की जाएगी।