सिलीगुड़ी, 14 सितंबर (नि.सं.)। पश्चिम बंग हिंदी अकादमी द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया। बुधवार को सिलीगुड़ी रामकिंकर सम्मिलनी हॉल में एक कार्यक्रम के साथ दिन मनाया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, महकमशासक प्रियंका सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस अवसर पर हिंदी दिवस के इतिहास और विशेषता पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस संबंध में हिंदी अकादमी की ओर से अजय कुमार शाह ने कहा कि आज मेयर से शहर में मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।
