सिलीगुड़ी,11 फरवरी (नि.सं.)। एक समारोह में ऊंट रखने का एक मामले को पशु-प्रेमी संगठन ने उजागर किया है। पशु-प्रेमी संगठन की प्रमुख प्रिया रुद्र ने कहा कि उन्हें गुप्त सुचना के माध्यम से पता चला कि एक ऊंट को एनजेपी थाना अंतर्गत कमरंगागुड़ी के पास शांतिपाड़ा के एक समारोह घर में रखा गया है।
इसके बाद आज सुबह संगठन के सदस्यों ने उक्त घर पर एक अभियान चलाया। जिसके बाद ऊंट को उद्धार कर एनजेपी थाने को सौंप दिया गया। संगठन के सदस्यों का आरोप है कि ऊंट को समरोह में हत्या करने के इरादे से लाया गया था।

पशु प्रेमी संगठन के अनुसार, राजस्थान के ऊंट अब लुप्त प्रजातियों में से हैं। कुछ लोग राजस्थान से इन ऊंटों को खरीदकर हत्या करने का काम काम रहे है। पशु प्रेमी द्वारा इस मामले में एनजेपी थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराया गया है।
