सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं.)। पटना में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के विशाल गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से 150 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी का लड़का विशाल गुप्ता ने बाजी मार कर सिलीगुड़ी का नाम रोशन किया।
दरअसल, पटना के दानापुर में (IBBF) इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन द्वारा 25 और 26 मार्च को बॉडी बिल्डिंग मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, केरल, तेलंगाना सहित देश के अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। दो दिन के इस प्रतियोगिता में 90 किलो वर्ग में सिलीगुड़ी के विशाल गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त कर मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया।
वहीं, ख़िताब जितने के बाद सिलीगुड़ी लौटे विशाल गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2018 में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया पहली बार बना था। वहीं,चार साल बाद उसने एक बार फिर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीता है। गत अगस्त महीने से उसने मिस्टर इंडिया बनने के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू किया था। दूसरी बार मिस्टर इंडिया बनकर वह काफी खुश है। उन्होंने कहा कि अब वह एशिया खेलने की तैयारी कर रहा है।