पथराव का विरोध करने पर पड़ोसियों ने दंपती और बेटे पर किया हमला, थाने में शिकायत दर्ज

सिलीगुड़ी,23 दिसंबर(नि.सं.)। पत्थर फेंकने का विरोध करने पर पड़ोसियों द्वारा एक दंपत्ति और उनके बेटे पर हमला कर करने का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार रात को अंबिकानगर संलग्न माइकल मधुसूदन कॉलोनी में घटी है।


बताया गया है कि इलाके के निवासी दिनेश बर्मन बीती रात छत पर चढ़ थे। तभी पड़ोस के दो युवकों ने उनकी छत पर पथराव किया। घटना का विरोध करने पर दो युवकों समेत उनके परिवार के सदस्यों ने उनलोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।इतना ही नहीं दिनेश बर्मन समेत उनकी पत्नी कृपा बर्मन और बेटे विनय बर्मन को जमकर पीटा गया और घर में भी कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई। किसी तहर दिनेश बर्मन ने अपने परिवार को बचाने के लिए घर का दरवाजा बंद कर पुलिस को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बरामद कर अस्पताल पहुंचाया।

दिनेश बर्मन ने आज सुबह एनजेपी थाने में 6 लोगों के नाम एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। दिनेश बर्मन ने कहा कि घर की चारदीवारी को लेकर पड़ोसी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कल रात जब हमने पथराव का विरोध किया तो पूरे परिवार ने हम पर हमला कर दिया। कई बार पड़ोसी ने हमें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *