राजगंज, 11 दिसंबर (नि.सं)। राजगंज के मझियाली में पथश्री-4 प्रोजेक्ट के तहत सड़क बनाने के काम का शिलान्यास किया गया। गुरुवार को राजगंज ब्लॉक के मझियाली ग्राम पंचायत के मोटागछ में इस सड़क का शिलान्यास राजगंज विधायक खगेश्वर रॉय, राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, जॉइंट बीडीओ सौरभ मंडल और अन्य लोगों ने किया। यह नई सड़क आमबाड़ी-हातीमोर स्टेट रोड के मोटागछ से रायसाहेब पंचानन बर्मा उपनयन के करतोया घाट तक बनाई जाएगी। इसकी कुल लंबाई 1,700 किलोमीटर है। यह सड़क पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की देखरेख में करीब 47 लाख रुपया की लागत से बनाई जाएगी।
शिलान्यास समारोह में विधायक के अलावा DPSC चेयरमैन लक्ष्य मोहन रॉय, समाजसेवी अरिंदम बनर्जी, नीलाद्री घोष और मझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान मौजूद थे।
