सिलीगुड़ी, 18 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां पति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के माटी गाड़ा थाना क्षेत्र के तुम्बा जोत इलाके में हुई। आरोप है कि राजेश कुमार गुप्ता सोनी नामक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी रेखा गुप्ता और उनके दो बच्चों के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी रीता साहा की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजेश की पहली शादी रेखा गुप्ता से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं, लेकिन 12 साल पहले उसने रीता साहा से दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद से ही पारिवारिक विवाद शुरू हो गया था। पहली पत्नी रेखा गुप्ता तुम्बा जोत इलाके में रहती थी, जबकि दूसरी पत्नी रीता साहा राणा नगर में रहती थी। हर रात राजेश अपनी दूसरी पत्नी के पास जाता था, लेकिन बीती रात जब वह घर नहीं लौटा तो शक होने पर रीता साहा उसे ढूंढते हुए रेखा गुप्ता के घर पहुंची, जहां विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि वहां राजेश कुमार गुप्ता सोनी, उसकी पहली पत्नी रेखा गुप्ता और उनके दो बेटों ने रीता साहा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रीता को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद राजेश कुमार गुप्ता ने रीता साहा के मायके वालों को उसकी मौत की सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी मिलने पर माटी गाड़ा थाने में राजेश, रेखा और उनके बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी और राजेश कुमार गुप्ता सोनी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि राजेश स्थानीय तृणमूल कांग्रेस का नेता है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। आज आरोपी राजेश कुमार गुप्ता सोनी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जबकि रीता साहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।