सिलीगुड़ी, 09 सितंबर (नि.सं.)। पति द्वारा अपनी पत्नी व बच्चे को घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया था। मंगलवार को पति को कड़ी सजा देने के साथ ही बच्चे का भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठाने की मांग में ससुराल के सामने पत्नी धरने पर बैठ गयी थी। पत्नी का नाम लिली दास है। इस घटना के बाद से सिलीगुड़ी के 37 वार्ड नंबर अंतर्गत चयनपाड़ा में हलचल मच गयी थी।
वहीं, दूसरी तरफ पत्नी द्वारा लगाए गये सभी आरोपों को पति प्रणबेंदु चौधरी ने अस्वीकार कर दिया है। आज एक विडियो संदेश के जरिये सिलीगुड़ी टाइम्स को प्रणबेंदू चौधरी ने कहा कि उसकी पत्नी द्वारा उसके खिलाफ लगाए गये साभी आरोप झूटे है। गौरतलब है कि लिली दास ने अपने पति के खिलाफ कई शादी, अवैध संबंध और उसके उपर शाररिक शोषण सहित काई आरोप लगाये है।
वहीं दूसरी तरफ प्रणबेंदू चौधरी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही प्रणबेंदू ने उसकी मां को वृद्ध आश्रम भेजने की साजिश करने का आरोप लिली दास और उसकी मां के खिलाफ लगाए है। वहीं, आज एक बार फिर लिली दास पुरे विषय को लेकर अशिघर पुलिस चौकी पहुंची। लिली दास ने बताया कि, कानून के तहत पुलिस द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है। इसी के साथ अब सरकारी वकील की सहायता से लिली व उसका परिवार आगे की लड़ाई लड़ेगा।