सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। पश्चिमबंग बस्ती उन्नयन समिति दार्जिलिंग जिला और सीटू दार्जिलिंग जिला की ओर से 12 अक्टूबर को एनजेपी में एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।वे लोग बस्ती अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठायेंगे।
12 अक्टूबर को तीनबत्ती मोड़ से उनका विरोध रैली शुरू होगा। आज एक पत्रकार सम्मेलन कर पश्चिमबंग बस्ती उन्नयन समिति के जिला सचिव दिलीप सिंह ने कहा कि रेलवे के जगह पर रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द जमीन के पट्टा देने की व्यवस्था करनी होगी।
इस मांग को लेकर वे लोग 12 अक्टूबर को एनजेपी में एडीआरएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर जो हाॅकर कारोबार कर रहे थे,लेकिन वे लोग अब वहां कारोबार नहीं कर पा रहे हैं। इसके खिलाफ भी प्रतिवाद किया जायेंगा।