सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं)। ट्यूशन पढ़ने के दौरान सहेली की प्रेमी के दोस्त से पहले दोस्ती हुई। कुछ ही दिनों में यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी। इसके बाद शुरू हुई वीडियो कॉल पर बातचीत। इस दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के कुछ फोटो स्क्रीन शार्ट करके रख लिया। इसके बाद इसी फोटो की आड़ में ब्लैकमेल करके नाबालिगा प्रेमिका के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। लेकिन उस वक्त प्रेमिका ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। जब प्रेमी ने प्रेमिका को शादी के लिए फिर से ब्लैकमेल करना शुरू किया तो प्रेमिका ने करीब 6 वर्ष पुराने प्रेमी की काली करतूत को लेकर महिला थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में सिलीगुड़ी के विधान रोड में टीयूशन पढ़ने के दौरान उक्त नाबालिगा की बाबूपाड़ा के रहने वाले अभिजीत बर्मन से दोस्ती हुई थी। देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद प्रेमी अभिजीत बर्मन प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नाबालिग की कुछ अंतरंग तस्वीरें अपने पास रख लिया था। इसके बाद उसने फोटो दिखाकर नाबालिग से कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पढ़ाई को लेकर नाबालिगा कोलकाता चली गई। जिसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। तब प्रेमी अभिजीत बर्मन ने प्रेमिका नाबालिगा को शादी करने के लिये दबाव बना रहा था। जब बात नहीं बनी तो अभिजीत ने एक बार फिर अपनी प्रेमिका को अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
इससे तंग आकर प्रेमिका ने बीते कल महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने कल रात को ही बाबूपाड़ा से अभिजीत बर्मन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।