सिलीगुड़ी, 29 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी निगम के वार्ड नंबर-10 के अंतर्गत महात्मा गांधी मोड़ संलग्न लोक निर्माण विभाग के सुनसान पड़ी क्वार्टर में भीषण आग लग गई। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने क्वार्टर में आग की लपटों को देखा। इसके बाद आनन – फानन में सिलीगुड़ी थाने की पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
खबर मिलते ही दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में क्वार्टर में रखा लकड़ी का कई सामान जलकर राख हो गया। ज्ञात हो कि लंबे समय से लोक निर्माण विभाग के क्वार्टर सूना पड़ा है, रात के अंधेरे में कई असामाजिक लोगों की आवाजाही देखी जाती है। इसी क्वार्टर में आग लग गई थी।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में लोक निर्माण विभाग के क्वार्टर में लगी भीषण आग
29
Mar
Mar