पेंसिल बनाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली हिंदुस्तान उद्योग कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 8 सितंबर (नि.सं.)। कुछ महीने पहले पेंसिल बनाने वाली एक कंपनी ने विभिन्न तरीके का प्रलोभन देकर सिलीगुड़ी शहर व आसपास के लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया था। इस मामले में पानीटंकी चौकी में उक्त कंपनी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की गहनता के साथ छानबीन करते हुए तकरीबन 2 महीना बाद इस ठगी करने वाले कंपनी के तीन कर्मचारियों को बीते रात गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला व दो पुरुष शामिल है। आरोपी महिला का नाम मयूरी घोष (26),तापस कर्मकार(24) और भास्कर राय (25) है। मयूरी घोष सिलीगुड़ी नगर निगम के 44 नंबर वार्ड की निवासी है। वहीें, तापस कर्मकार मूल रूप से उत्तर दिनाजपूर का निवासी है, लेकिन वर्तमान में माटीगाड़ा थाना इलाके में रहता था और भास्कर राय भी मूल रूप से मालदा का रहने वाला है और अभी प्रधान नगर थाना अंतर्गत इलाके में किराये के मकान में रहता था।

उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी में कुछ महीना पहले हिंदुस्तान उद्योग कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक एक कंपनी सिलीगुड़ी शहर में लोगों को घर बैठे रोजगार देने का दावा कर रही थी। घर बैठे रोजगार करने के लिए कंपनी से जुड़ने वाले लोगो को 80-80 हजार रुपये की मशीनें खरीदनी पड़ी। आरोप है कि एक दो महीना तो काम काज ठीक चला, लेकिन उसके बाद यह हिंदुस्तान उद्योग कॉर्पोरेशन लिमिटेड नामक कंपनी अचानक गायब हो गई। बहुत से लोग बुरी तरीके से इस कंपनी के ठगी के जाल में फस गए।बाद में काफी लोगों ने पानीटंकी चौकी के सामने विरोध प्रदर्शन किया।


हिंदुस्तान उद्योग कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में शिकायत भी दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज करवाने के बाद ही फिलहाल तीनों की अब तक गिरफ्तारी हुई है। तीनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड में रखने का निर्देश दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *