राजगंज, 9 दिसंबर (नि.सं)। आमबाड़ी महामाया कॉलोनी के लोगों को सोलर पावर से चलने वाली पीने के पानी की टंकी बंद होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
गांव की पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए राजगंज के बिन्नागुरी ग्राम पंचायत की पहल पर कुछ महीने पहले आमबाड़ी महामाया कॉलोनी में सोलर पावर से चलने वाली शुद्ध पीने के पानी की टंकी लगाई गई थी। फिलहाल, सोलर से चलने वाली शुद्ध पीने के पानी की टंकी बंद होने से गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले कुछ दिनों तक रेगुलर और अच्छी क्वालिटी का पानी मिलता था, लेकिन अचानक कुछ दिनों से टंकी बंद हो गई है।इस वजह से लोगों को पहले की तरह पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस शुद्ध पीने के पानी की टंकी के खुलने से गांव के कई लोगों को फायदा हुआ था और गांव में रोज़ाना की पानी की दिक्कत काफी हद तक हल हो गई थी।
लोगों ने कहा कि गांव की पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत की पहल से उन्हें बहुत फायदा हुआ है। लेकिन अब जब टैंक अचानक बंद हो गया है तो उन्हें पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही है।
गांव वालों की मांग है कि सोलर से चलने वाला शुद्ध पीने के पानी का टैंक तुरंत चालू किया जाए। ताकि स्थानीय लोगों को पानी की इस समस्या से राहत मिल सके।
