सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम को वापस लेने समेत विभिन्न मांगों को समर्थन में डीवाईएफआई की डाबग्राम साउथ लोकल कमिटी ने विरोध प्रदर्शन किया है। आज संगठन के सदस्यों ने आशिघर पेट्रोल पंप के सामने हाथों में प्लैकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में कमी की मांग की। संगठन ने राज्य के लोगों के लिए मुफ्त कोरोना टीकाकरण और कोलकाता में फर्जी वैक्सीन कांड में शामिल लोगों को सजा देने की भी मांग की।
डीवाईएफआई की डाबग्राम दक्षिण लोकल कमिटी के सचिव दीपांकर साहा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कल रसोई गैस की कीमत 25.50 रुपये बढ़ाई गई है। इसे वापस लेना होगा।