सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (नि.सं.)। पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी का मामला वर्तमान में एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इसी मुद्दे को लेकर विरोधी पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार को घेर रही है।
वहीं, पश्चिम बंगाल में बढ़े हुए पेट्रोल – डीजल के दामों का भाजपा के दार्जिलिंग जिले के सांसद राजू बिष्ट ने राज्य सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। सांसद ने कहा कि पेट्रोल – डीजल के मूल्य में बेतहाशा बढ़ोतरी के पीछे कई कारण है। जैसे वर्तमान में रूपये के मुकाबले डॉलर काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है।
फिर भी केंद्र सरकार ने पेट्रोल – डीजल को जीएसटी के अंदर लाना चाहा। लेकिन कई राज्यों ने इसका विरोध किया है। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल – डीजल के उपर टैक्स के अलावा वैट का 42 प्रतिशत राज्य सरकार को देती है। अगर राज्य सरकार चाहे तो पेट्रोल – डीजल के दाम कम हो सकती है। जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी।