राजगंज, 15 मई (नि.सं.)।फांसीदेवा ब्लाॅक के लालदास जोत इलाके केे निवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। इलाके के लोग महानंदा नदी के पानी पर निर्भर है। कई दशक से पूरे गांव के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे है।
फूलबाड़ी महानंदा बैराज संलग्न लालदास जोत इलाके में करीब सैकड़ों लोग रहते है। गांव में कुंआ होने के बावजूद भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलती है। गर्मी के मौसम में कुएं का पानी सूख जाता है। निवासियों ने कहा कि करीब 5 वर्ष पहले गांव में एक जलापूर्ति परियोजना स्थापित की गयी थी, लेकिन नल के पानी की व्यवस्था नहीं की गयी। इस लिये जलापूर्ति परियोजना वैसे ही पड़ी है। इसी वजह से खाना बनाने से लेकर सभी प्रकार के काम करने के लिये महानंदा नदी के पानी पर निर्भर होना पड़ता है।वहीं, करीब 1 वर्ष से इलाके के निवासी इलाके के बीएसएफ कैंप से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पंचायत सदस्य से लेकर विभिन्न खंम्मों में जाकर पेयजल की मांग करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। लालदास जोत इलाके के लोगों को कब पेयजल उपनब्ध होगी इसी उम्मीद में वे लोग दिन काट रहे है।