फांसीदेवा,5 दिसंबर (नि.सं.)। फांसीदेवा के कमलबागान इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन चपेट में आने से एक वयस्क तेंदुए की मौत हो गई। बताया गया है कि आज सुबह कमलबागान बाकुलन इलाके में 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार करते समय एक तेंदुआ घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद घोषपुकुर पुलिस और घोषपुकुर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेंदुए की मौत हो चुकी थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी कमलाबागान इलाके में एक वाहन की चपेट में आने से एक वयस्क तेंदुए की मौत हो गई थी। लगातार हो रही दुर्घटनाओं और तेंदुओं की मौत से वन विभाग के अधिकारी काफी चिंतित हैं। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।